एसआइटी की टीम ने की सीसीएल अधिग्रहित भूमि की जांच
एसआइटी की टीम ने की सीसीएल अधिग्रहित भूमि की जांच
कुजू/मांडू. रामगढ़ जिला उपायुक्त द्वारा गठित चार सदस्यीय एसआइटी की टीम ने बुधवार को मांडू अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया और कई जानकारी ली. इस दौरान टीम ने सीसीएल अधिग्रहण क्षेत्र मौजा पुंडा की भूमि की जांच की. पंजी टू का अवलोकन किया. टीम में शामिल जिला अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी ने बताया कि मौजा पुंडी की 897.10 एकड़ भूमि की प्रारंभिक जांच की गयी है. एसआइटी की टीम तीन बिंदुओं की जांच कर रही है. कई लोगो को नोटिस दिया जायेगा. मालूम हो कि झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा ने जमीन फर्जीवाड़ा को लेकर रामगढ़ डीसी से लिखित शिकायत की थी. इसके आलोक में रामगढ़ डीसी ने विशेष जांच दल गठित की है. टीम जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगी. टीम में एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, सीओ विमल कुमार सिंह, वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार, तकनीकी सहायक सुरेंद्र प्रसाद, अंचल के सीआइ मनोज कुमार, कन्हैया कुमार, रामरतन पांडेय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है