एसआइटी की टीम ने 42 लोगों को दिया नोटिस
एसआइटी की टीम ने 42 लोगों को दिया नोटिस
मांडू. रामगढ़ जिला उपायुक्त द्वारा गठित चार सदस्यीय एसआइटी की टीम ने बुधवार को सीसीएल अधिग्रहण क्षेत्र मौजा पुंडी की 897.10 एकड़ भूमि की जांच की थी. टीम ने पंजी टू का अवलोकन किया था. इस संबंध में एसआइटी की टीम ने 42 लोगों को नोटिस दिया है. उन्हें 27 दिसंबर को मांडू अंचल में जमीन के सभी कागजात प्रस्तुत करने को कहा है. इससे लोगों में हड़कंप है और कई तरह की चर्चा हो रही है. एसआइटी की टीम ने जिन लोगों को नोटिस दिया है, उनमें सुधीर पांडा, विश्वनाथ चटर्जी, महावीर महतो, जागेश्वर महतो, सत्यनारायण, कालीचरण पंडा, वंशीधर पंडा, लवन्यामयी देवी शामिल हैं. लोगों में चर्चा है कि यहां बड़े पैमाने पर जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ है. जांच से कई लोगों के गर्दन फंस सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है