घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में शुक्रवार को छह नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के एक पदाधिकारी,चार टाटा स्टील कर्मी सहित एक टाटा स्टील कर्मी की पत्नी शामिल हैं. इनमें से पांच को स्थानीय होली क्रॉस स्कूल के कोविड केयर सेंटर (हॉस्पिटल ) में भर्ती कराया गया है.
कोरोना संक्रमित पदाधिकारी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. होली क्रॉस कोविड केयर सेंटर (हॉस्पिटल) में भर्ती 14 लोगों का सैंपल लिया गया था. इनमें से पांच की रिपोर्ट निगेटिव आयी. नाै लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
स्वस्थ चार लोगों को शुक्रवार को सेंटर से विदा किया गया. एक महिला को कोरोना निगेटिव आने के बावजूद उसे बच्चे के कारण सेंटर में रुकना पड़ा. नये मरीजों के आने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96 हो गयी है.
Post by : Pritish Sahay