रजरप्पा में 4 माह बाद स्लेरी लोडिंग शुरू, सांसद ने किया उद्घाटन, कहा- मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाना प्राथमिकता
रजरप्पा प्रोजेक्ट के वाशरी में 4 माह बाद स्लेरी लोडिंग कार्य शुरू किया गया. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा तकनीकी गड़बड़ी के कारण पिछले 4 माह से लोडिंग कार्य बंद था. जिस कारण मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
रजरप्पा (रामगढ़) : रजरप्पा प्रोजेक्ट के वाशरी में 4 माह बाद स्लेरी लोडिंग कार्य शुरू किया गया. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने नारियल फोड़ और स्लेरी उठा कर इसका शुभारंभ किया. सांसद श्री चौधरी ने कहा तकनीकी गड़बड़ी के कारण पिछले 4 माह से लोडिंग कार्य बंद था. जिस कारण मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इनके पारिवारिक स्थिति भी दयनीय हो गयी थी. मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरी प्राथमिकता है.
Also Read: झारखंड में बढ़ सकता है लॉकडाउन! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिये संकेत
सांसद श्री चौधरी ने कहा कि लगातार प्रशासन व प्रबंधन से संपर्क कर इसे शुरू कराने की मांग की जा रही थी. इसी के मद्देनजर रजरप्पा वाशरी पीओ पीसी झा से मिलकर समय से लोडिंग कार्य शुरू कराने और स्लेरी को क्लीन कोल में बहने नहीं देने की बात कही. पहले दिन 3 ट्रकों पर स्लेरी लोडिंग किया गया.
उन्होंने कहा कि मजदूर हमारे घर के सदस्य हैं. मजदूरों को किसी भी हाल में कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. गौरतलब हो कि रजरप्पा के लगभग 636 मजदूर पिछले कई वर्षों से स्लेरी मिडलिंग में हैंड लोडिंग कार्य करते आ रहे हैं.
मौके पर जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, गोपाल चौधरी, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, जगदीश महतो, बिहारी चौधरी, मुकेश सिन्हा, कपिलदेव मुंडा, धनेश्वर महतो, किशुनराम राम मुंडा, राजू महतो के अलावा क्यूम अंसारी, राजेंद्र महतो, कुलेश्वर महतो, अर्जुन महतो, मधु साव, मैनेजर करमाली, जितेंद्र करमाली, श्याम महतो, उमेश महतो, भुनेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, संतोष, राजकुमार, खिरोदर, निरंजन, धरमु सहित कई शामिल थे.
Also Read: Jharkhand: कल मारी थी गोली जिसे, CRPF जवानों ने खून देकर बचाई उस ‘नक्सली’ की जान
स्लेरी लोडिंग शुरू होने से मजदूरों में खुशी
4 माह बाद स्लेरी लोडिंग शुरू होने से मजदूर और लिफ्टरों में खुशी देखा गया. इनका कहना था कि 4 माह में मजदूर दर-बदर हो गये थे. स्लेरी लोडिंग के लिए पहल करने पर मजदूरों ने सांसद श्री चौधरी को बधाई दी है.
Posted By : Samir ranjan.