9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वीफ्ट कार और सूमो से हो रही थी नकली शराब की तस्करी, दो पकड़ाये

रामगढ़ से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा गया है. सभी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी. छापामारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद समे समेत कई लोग शामिल थे.

रामगढ़: रामगढ़ से भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर वाहन से बिहार ले जाने की सूचना पर गुरुवार शाम छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल ने रामगढ़ पटेल चौक ओवरब्रिज के समीप दो संदिग्ध वाहन की जांच की. इसमें भारी मात्रा में शराब की पेटी लोड पायी गयी. उक्त जानकारी पत्रकार सम्मेलन कर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने दी. पकड़ाये वाहन चालकों से नाम व पता पूछा गया और वाहन पर लदी शराब से संबंधित कागजात की मांग की गयी.

वाहन चालकों द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर शराब की जांच की गयी. दोनों वाहन पर 320 पीस प्लास्टिक बोतल ह्विस्की बरामद हुई. उस पर नाइट गर्ल कंपनी का स्टीकर लगा हुआ था. समाचार भेजे जाने तक रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी.

इस मामले में संजू सिंह (पिता रामअनेक सिंह, दाउदनगर, मदारीपुर थाना बिद्दुपुर जिला वैशाली), अभितोष कुमार (पिता वशिष्ठ नारायण सिंह, दाउदनगर थाना बिद्दुपुर जिला वैशाली) को गिरफ्तार किया गया. स्वीफ्ट डिजायर कार (बीआर-01एक्यू-3988) तथा सुमो विक्टा (बीआर01पीए-4611) जब्त कर ली गयी. छापामारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साह, पुअनि सुमंत कुमार राय, सअनि मालती कुमारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें