सोबरन सोरेन का शहादत दिवस: पहली बार नेमरा नहीं पहुंच सके शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन ने ऐसे किया याद

झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक पत्नी कल्पना सोरेन और रामगढ़ विधायक ममता देवी ने शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

By Guru Swarup Mishra | November 27, 2024 7:08 PM
an image

नेमरा (रामगढ़), राजुकमार: झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के बरलंगा लुकैयाटांड़ में बुधवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पिता शहीद सोबरन सोरेन का 67वां शहादत दिवस मनाया गया. झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन एवं रामगढ़ विधायक ममता देवी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. ये पहला मौका था, जब पूर्व सीएम सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन अपने पिता को श्रद्धांजलि देने नेमरा नहीं पहुंच सके. हेमंत सोरेन ने कहा कि 28 नवंबर से राज्य में अबुआ सरकार की नयी पारी शुरू होगी.

28 नवंबर से अबुआ सरकार की नयी पारी होगी शुरू-हेमंत सोरेन


राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि इसी स्थान पर पहाड़ की तराई में इलाके के कर्मठ और आंदोलनकारी उनके दादा सोबरन सोरेन शहीद हो गए थे. उनकी शहादत पर हर साल उनकी याद में सभी जुटते हैं. वैसे तो यहां सरकारी कार्यक्रम के तहत योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाता है. परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाता है, लेकिन अभी सरकार के गठन का काम पूरा नहीं हुआ है. 28 नवंबर से अबुआ सरकार की नयी पारी शुरू होगी.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित


हेमंत सोरेन ने कहा कि आज के दिन हर वर्ष एकत्रित होकर शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर उन्हें याद कर नमन करते हैं. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर 2024 को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा. उन्होंने सभी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर गुमला विधायक भूषण तिर्की समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: Hemant Soren Oath Live: हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज आमंत्रित

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में चक्रवाती तूफान का दिखेगा असर, 28 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Exit mobile version