..खेलकूद से सकरात्मक उर्जा का होता है संचार : राजहंस

रेलवे स्टेडियम बरकाकाना में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती पर इंटर डिपार्टमेंटल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार रात किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 4:19 PM
an image

बरकाकाना. रेलवे स्टेडियम बरकाकाना में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती पर इंटर डिपार्टमेंटल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार रात किया गया. उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि एटीएम बरकाकाना राजहंस कुमार सिंह, इसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो शामिल हुये. उदघाटन मैच लोको पायलट बरकाकाना एलेवन बनाम हेंदेगीर इंजिनियरिंग एलेवन के बीच खेला गया. अतिथियों द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का आगाज किया गया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए हेंदेगीर इंजिनियरिंग एलेवन 64 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोको पायलट बरकाकाना की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 65 रन बना कर मैच जीत लिया. निर्णायक की भूमिका डीके शर्मा व हरेश राय ने निभायी. मैच का आंखों देखा हाल पप्पू द्वारा बताया गया. एटीएम श्री सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से शरीर में स्फूर्ति आती है तथा मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है. खेलकूद से मन आनंदित होता है, सकरात्मक उर्जा का संचार होता है. जिसका प्रभाव जीवन में देखने को मिलता है. मौके पर अमर सिंह, सुरज कुमार, चंद्रदेव कुमार, मुकेश कुमार, विवेक कुमार, केएन सिंह, मुंदर महतो, आरिफ अनवर आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version