14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..श्री श्री महावीर मंडल ने निकाला भव्य जुलूस

कुजू. कुजू कोयलांचल व आस पास के क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी को लेकर विभिन्न स्थानों से भव्य जुलूस निकाला गया

फ़

फोटो फ़ाइल संख्या 17 कुजू सी: वीर हनुमान की प्रतिमा, 17 कुजू डी: जुलूस में शामिल प्रतिमा

कुजू. कुजू कोयलांचल व आस पास के क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी को लेकर विभिन्न स्थानों से भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान क्षेत्र श्री श्री महावीर मंडल कुजू बस्ती, श्री राम चौक, केबीगेट, आरा, सारूबेड़ा, तोपा, ओरला, सांडी, दिगवार, करमा आदि स्थानों से गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला. रामनवमी को लेकर श्री श्री महावीर मंडल कुजू बस्ती द्वारा इस बार भव्य रूप से विशाल बजरंग बली की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन पर सवार किया गया. वहीं एक अन्य वाहन में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान जी की प्रतिमा को सवार किया गया, जो जुलूस में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं श्री राम चौक, केबीगेट में भी भव्य जुलूस निकाला गया था. महावीर मंडल का जुलूस विधिवत बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद निकाला गया, जो क्षेत्र के कुजू बस्ती, डटमा मोड़, होते हुए कुजू चौक, ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर आकर समाप्त हो गया. जुलूस में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल थीं. मौके पर अध्यक्ष नरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष श्रवण शाह, सचिव रवि साहू, सह सचिव सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक साहू उर्फ लल्ला, सह कोषाध्यक्ष सागर कुमार, मीडिया प्रभारी पवन साहू, संरक्षक में रतन प्रसाद साहू, मिथिलेश मेहता, अरविंद कुमार, रामदेव प्रसाद, विनोद पहाड़ी, संजय मंडल, विकास प्रसाद, राजेश प्रसाद, विकास साहू, विनु मेहता, दशरथ प्रसाद, राजेश प्रसाद, विनोद उर्फ नागराज, अमित कुमार शामिल है. वहीं कार्यक्रम प्रमुख में विवेक साहू, आनंद शर्मा, सुमित साहू, राहुल साहू, शुभम साहू, उदय राज, राजन कुमार, पंकज उर्फ लालू, सुजल साहू, सागर साहु, संजम साहू, अमर साहू, शेखर साहू, बिरजू प्रसाद, अविनाश प्रसाद, रवि साहू, अमित साहू, सुजीत साहू, सुमित कुमार, विक्की ठाकुर, शन्नी कुमार, विक्की केशरी, अनुज प्रसाद, राहुल सोनी, आशीष कुमार, अजय ठाकुर, शंकर प्रसाद, संजीत कुमार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें