स्टेडियम को लेकर खेल कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करायें
स्टेडियम को लेकर खेल कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करायें
रामगढ़. जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर खेल स्टेडियम बनाने को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेमरोम ने कहा कि जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर स्टेडियम बनाने का निर्देश है. इसके तहत जिला स्तर पर सात से आठ एकड़ में स्टेडियम, अनुमंडल स्तर पर एक एकड़ में इनडोर स्टेडियम व प्रखंड स्तर पर लगभग 2.5 एकड़ में आउटडोर व 50 डिसमिल में इंडोर स्टेडियम का निर्माण होना है. उपायुक्त ने बीडीओ व सीओ से स्टेडियम निर्माण के तहत जमीन चिह्नित करने को लेकर अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली. जिन प्रखंडों में अब तक जमीन चिह्नित करने का कार्य पूरा नहीं किया गया है, उनमें जल्द जमीन चिह्नित कर जिला खेल कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा गया है. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है