छात्र की मौत से गमगीन हुआ क्षेत्र, शोक सभा
छात्र की मौत से गमगीन हुआ क्षेत्र, शोक सभा
रजरप्पा. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ निवासी सह रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वर्ग सातवीं के छात्र आर्यन कुमार (13 वर्ष) की तबीयत गुरुवार देर रात बिगड़ गयी. उसे रामगढ़ के एक अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. छात्र के निधन से विद्यालय परिवार में शोक है. विद्यालय प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने कहा कि आर्यन होनहार और विनम्र स्वभाव का छात्र था. इसके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. विद्यालय में शोकसभा के बाद अवकाश दे दिया गया. मौके पर बच्चूलाल तिवारी, अनिल कुमार त्रिपाठी, देव कुमार, राकेश सहाय, अमरदीप नाथ शाहदेव, इंद्रजीत सिंह, ममता कुमारी, गायत्री कुमारी, ज्योति राजहंस, अंजलि, तपन घोषाल, कुंदन मिश्रा, दयानंद प्रसाद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है