छाती में हुआ दर्द, अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया

छाती में हुआ दर्द, अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:16 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ के जारा टोला स्थित राधागोविंद पब्लिक स्कूल की पांचवीं के छात्र आर्यन कुमार की मौत शुक्रवार सुबह हो गयी. वह स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, आर्यन कुमार (11 वर्ष) पिता नेहरू कुमार गंझू बसंतपुर केदला का निवासी है. स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि सुबह बच्चों की काउंटिंग के दौरान आर्यन अचानक छाती पकड़ कर बैठ गया. उसे निजी अस्पताल लाया गया. वहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक द्वारा जांच करने पर पता चला कि पूर्व में ही उसकी मृत्यु हो चुकी है. आर्यन का नामांकन एक वर्ष पूर्व कक्षा चार में हुआ था. सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद माता -पिता को शव सौंप दिया गया. इस संबंध में छात्र के अभिभावक ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. इसमें लिखा गया है कि उन्हें सुबह में मोबाइल से पुत्र के बारे में सूचना मिली. जब वह लोग सदर अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने पुत्र को मृत पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version