छात्रों व शिक्षकों ने निकाली साइकिल रैली
स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुग्रह नारायण सिंह प्लस-टू उच्च विद्यालय रैलीगढ़ा के छात्रों व शिक्षकों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली.
फोटो 6गिद्दी2-रैली में शामिल शिक्षक व छात्र
गिद्दी(हजारीबाग). स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुग्रह नारायण सिंह प्लस-टू उच्च विद्यालय रैलीगढ़ा के छात्रों व शिक्षकों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली. रैली स्कूल परिसर से शुरू हुई, रैलीगढ़ा के प्रमुख मार्गों से गुजरने के बाद इसे समाप्त किया गया. रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गयी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि मत देने का हमें अधिकार मिला है. मतदान से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 16 मई तक कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. साइकिल रैली में शिक्षक कंचन कुमार, एमएम तिवारी, ललन शर्मा, संजय कुमार सिंह, सुनंदा राइकर, दिलनवाज अहमद, दिवाकरकांत त्रिवेदी, महावीर महतो, रितेश कुमार, नवीन कुमार, सोनू कुमार मिश्रा, सिकंदर कुमार साहू, हेमंत कुमार, इमराना खातुन, विशंभर पांडेय, रंजीत बेदिया, तुशांत राज, इजाज अहमद, लक्ष्मीनारायण साहू, द्रोपदी देवी, सुभाष कुमार, विशाल श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, डेजी गुप्ता सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है