19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू में आजसू केंद्रीय समिति की बैठक में बोले सुदेश महतो, हेमंत सोरेन ने खत्म कर दी सरकार की गरिमा

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. सरकार गैर-जवाबदेह और सिस्टम जीरो है. चारों तरफ अराजकता है. सीएम पद की गरिमा खत्म हो गई है. लोग यही मान रहे हैं कि राज्य नेतृत्वविहीन है.

भुरकुंडा (रामगढ़), आलोक सिंह : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी गरिमा खो दी है. इस साल सरकार की विदाई तय है. राज्य अपनी पहचान खो रहा है. इस बिगड़े हालात से राज्य को उबारने की बड़ी जिम्मेदारी आजसू पार्टी पर है. पतरातू लेक रिसोर्ट में आयोजित पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठक सह शपथ ग्रहण समारोह में आजसू प्रमुख ने ये बातें कहीं. पार्टी महाधिवेशन के बाद गठित नई केंद्रीय कमेटी की बैठक सह शपथ ग्रहण समारोह में सुदेश कुमार महतो ने सरकार के क्रियाकलापों पर जमकर हमला बोला. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने की बड़ी जिम्मेदारी आजसू पर है. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय समिति, केंद्रीय कार्यकारिणी समेत सभी इकाई के 600 पदाधिकारी शमिल हुए.

हेमंत सोरेन सरकार ने किया सत्ता का दुरुपयोग : सुदेश महतो

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. सरकार गैर-जवाबदेह और सिस्टम जीरो है. चारों तरफ अराजकता है. सीएम पद की गरिमा खत्म हो गई है. लोग यही मान रहे हैं कि राज्य नेतृत्वविहीन है. राज्य में अभी सभी जिम्मेदार पदों पर गैर-जिम्मेदार लोग बैठे हैं. दूसरे राज्यों में सरकारें विकास कर रही हैं. वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं, अपना झारखंड इस मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है.

अबुआ आवास योजना छलावा

सुदेश महतो ने कहा कि अबुआ आवास योजना महज छलावा है. पूरे राज्य में लाखों लोगों ने आवेदन दिया है, लेकिन हर पंचायत में सिर्फ 40 लोगों को ही आवास मिलना है. महिला अत्याचार के पांच हजार से अधिक मामला दर्ज हुए, लेकिन मुख्यमंत्री इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते. शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक आधार पर मूल्यांकन करके पिछड़ों को आरक्षण देने में सरकार विफल रही है. सरकार ने 50 साल तक की उम्र वाले अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अनुसूचित जाति (एससी) को वृद्धा पेंशन देने का निर्णय लिया है. 50 साल की उम्र में लोगों को वृद्ध बनाने की बजाय इस पैसे से किसी और को आर्थिक मदद दी जा सकती थी.

Also Read: झारखंड: आजसू पार्टी के मिलन समारोह में सुदेश महतो ने रोजगार के बहाने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

चुनावी साल है, एक दिन भी खाली न रहें कार्यकर्ता

आजसू प्रमुख ने पदाधिकारियों से कहा कि यह चुनावी साल है. एक दिन भी खाली नहीं बैठना है. जनता बड़ी उम्मीदों से आजसू की तरफ देख रही है. सबको अपना दायित्व ईमानदारी से निभाना है. केंद्रीय समति और केंद्रीय कार्यकारिणी में हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों को भागीदारी दी गई है. हमारा संकल्प राज्य का भला करना है. राज्य की बेहतरी की सोच के साथ काम करना होगा. हमने अपना एजेंडा महाधिवेशन में तय किया है. पदाधिकारियों को उनको साकार करना है. दो महीने में एक लाख पदेन पदाधिकारी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे. हर ब्लॉक में 25 सदस्यीय क्विक एक्शन फोर्स का गठन होगा. हेल्पडेस्क के माध्यम से यह फोर्स स्थानीय लोगों की समस्याओं और शिकायतों पर त्वरित करवाई करेगी.

Also Read: आजसू के केंद्रीय महाधिवेशन में बोले सुदेश महतो- झारखंड में फिर बड़ा आंदोलन करने की जरूरत, आज ये रखेंगे विचार

इन्होंने भी किया संबोधित

शपथ ग्रहण समारोह को पार्टी के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो, सुनीता चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, महासचिव रोशनलाल चौधरी ने भी संबोधित किया. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय समिति, केंद्रीय कार्यकारिणी समेत सभी इकाइयों के 600 पदाधिकारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें