गिद्दी सी में दूषित पेयजल की आपूर्ति
गिद्दी सी में दूषित पेयजल की आपूर्ति
गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी सी मजदूर कॉलोनी में दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. इससे मजदूर परेशान हैं. इसे लेकर यूसीडब्लयूयू के शाखा सचिव मंगरू महतो ने गिद्दी सी पीओ को पत्र दिया है. उन्होंने दूषित पेयजल आपूर्ति अविलंब बंद कराने की मांग की है. पत्र में यूसीडब्ल्यूयू के मजदूर नेता मंगरू महतो ने कहा कि गिद्दी सी परियोजना की बंद पड़ी खदान से मजदूर कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति की जाती है.
इस खदान में वर्कशॉप से डीजल तथा नालियों का दूषित पानी बह कर जाता है. यहां का पानी किसी भी दृष्टिकोण से पीने योग्य नहीं है. मजदूर कई रोगों से ग्रसित हो रहे हैं. प्रबंधन से इस संदर्भ में कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन प्रबंधन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं करता है.
सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने कई बार स्पष्ट किया है कि यह पानी पीने योग्य नहीं है. मंगरू महतो ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि दूषित पेयजल आपूर्ति पर रोक नहीं लगेगी, तो इसके विरोध में आंदोलन तेज किया जायेगा.
Post by ; Pritish Sahay