1 गिद्दी1- दीप प्रज्वलित करते अधिकारी. गिद्दी (हजारीबाग). त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक रविवार को अरगड्डा क्षेत्र के टोंगी क्लब में हुई. इसकी अध्यक्षता डीएमएस (माइनिंग) आफताब अहमद ने की. सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद कर्मचारियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर विशेष रूप से जोर दिया गया. बैठक में डीएमएस (माइनिंग) आफताब अहमद ने कहा कि सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करते हुए कोयला उत्पादन होना चाहिए. बैठक में अरगड्डा महाप्रबंधक एसके झा ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र में कोयला उत्पादन किया जा रहा है. खान सुरक्षा को लेकर प्रबंधन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर जो सुझाव सामने आये है. उस पर अमल होगा. बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों ने होल रोड, मशीन सहित सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों को उठाया. इसका संचालन अरगड्डा के अधिकारी मो. एफ हक ने किया. बैठक में डीडीएमएस (मैकनिकल) रवींद्र बोंथा, डीडीएमएस (माइनिंग) ए मोहम्मद, डीडीएसएम (इलेक्ट्रिकल) मलय कुमार जेना, आइएसओ उमेश मेहरोत्रा, सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक एसके सिंह, डॉ गोपाल उरांव, गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, गिद्दी सी पीओ जितेंद्र कुमार, रैलीगढ़ा पीओ एएन सिंह, सिरका पीओ श्रीकांत शर्मा, अनूप डुंगडुंग, संजीव झा, एसके सिन्हा, मैनेजर रामाशीष राम, दिलीप कुमार, रमेश कुमार, आशुतोष रंजन, राजेश कुलाबी, राजेंद्र पाटिल, राजेंद्र प्रसाद, श्रमिक प्रतिनिधि बैजनाथ मिस्त्री, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह, रंजीत पांडेय, नागेश्वर महतो, जगदीशचंद्र बेदिया, जन्मेजय सिंह, रंजीत सागर, मधुसूदन सिंह, दीपक कुमार, कुंजलाल प्रजापति, संजय कुमार सिंह, मंगरू महतो, मुस्तफा खान, सत्येंद्र कुमार, ठेकेदार बाबूलाल गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है