ड्यूटी के दौरान सीसीएलकर्मी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

ड्यूटी के दौरान सीसीएलकर्मी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:10 PM

प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)

ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने और लौटने के दौरान गिद्दी सी के सीसीएलकर्मी जुगेश कुमार गंझू (33 वर्ष) गिद्दी मेन गेट पर गिर गये. उन्हें गिद्दी अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. श्रमिक प्रतिनिधियों की पहल से प्रबंधन ने मृतक की पत्नी सरिता देवी को नियुक्ति पत्र दिया है. जानकारी मिली है कि गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ निवासी जुगेश कुमार गंझू शुक्रवार सुबह 5.30 बजे घर से ड्यूटी के लिए गिद्दी सी परियोजना निकले थे. उनकी ड्यूटी प्रथम पाली में थी. ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उसने यह बात मोबाइल पर अपनी पत्नी तथा सहकर्मियों को बतायी थी. बताया जाता है कि ड्यूटी समाप्ति के बाद वह बाइक से गिद्दी अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान दोपहर में गिद्दी मेनगेट में वह गिर गये. उन्हें गिद्दी अस्पताल लाया गया. घटना की खबर पाकर अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा, गिद्दी सी पीओ जितेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी गिद्दी अस्पताल पहुंचे. जुगेश कुमार गंझू गिद्दी सी परियोजना में इपी फीटर के पद पर कार्यरत थे. जुगेश अपनी मां की जगह पर स्पेशल वीआरएस के तहत नौकरी कर रहे थे. उनके दो छोटे बच्चे हैं. मौके पर श्रमिक प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, धनेश्वर तुरी, अवधेश उपाध्याय, जन्मेजय सिंह, मधुसूदन सिंह, सियाराम साह, निकेश प्रताप, कृष्णा कुमार सिंह, मुखिया हीरालाल गंझू, संत कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version