चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित ट्रेलर बीस फीट खाई में गिरा, चालक व खलासी की मौत
चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित ट्रेलर बीस फीट खाई में गिरा, चालक व खलासी की मौत
रामगढ़. चुटूपालू घाटी में सोमवार की देर रात अनियंत्रित ट्रेलर खाई में गिर गया. इसमें चालक व खलासी की मौत हो गयी. बताया गया कि रांची से सरिया लेकर रामगढ़ की ओर आ रहा ट्रेलर (पीबी 04 एए-9328) चुटूपालू घाटी वन विभाग वॉच टावर के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया. घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. केबिन में चालक व खलासी के शव फंस गये थे. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी पुलिस को मिली है. घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि ट्रेलर सड़क किनारे लगभग 20 फीट खाई में गिरा है. ट्रेलर में कुछ लोगों के दबे होने की संभावना दिख रही थी. तत्काल क्रेन के माध्यम से ट्रेलर के क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाया गया. क्षतिग्रस्त केबिन में चालक व खलासी के शव बरामद किये गये. दोनों मृतक पंजाब के बताये जा रहे हैं, लेकिन शव की पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के माध्यम से मालिक व मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी है. बुधवार को मृतक के परिजन रामगढ़ आयेंगे. इसके बाद शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जायेगी. समाचार भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है