प्रतिनिधि, चितरपुर रजरप्पा थाना क्षेत्र के कृष्ण बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय, लारी में सोमवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने विद्यालय के पांच ताला को तोड़ कर कार्यालय के समीप स्टोर रूम में रखी 60 पीस बैट्री की चोरी कर ली. चोरी गयी बैट्री की कीमत लगभग चार लाख बतायी गयी है. विद्यालय प्रबंधन ने घटना की सूचना रजरप्पा पुलिस को दी. रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय व एसआइ रंजीत महतो ने घटना की जांच की. विद्यालय के क्लर्क रामनिवास सिन्हा ने बताया कि जब सुबह विद्यालय खुला, तो प्यून के माध्यम से चोरी की घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि विद्यालय के पीछे खेल मैदान से होते हुए अपराधियों ने गेट का एक ताला तोड़ कर विद्यालय के अंदर प्रवेश किया. इसके बाद कार्यालय के समीप तीन ताला एवं स्टोर रूम में लगे एक ताले को तोड़ कर सोलर लाइट के लिए यहां रखी गयी बैट्री की चोरी कर ली. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए वाहन से पहुंचे होंगे. उधर, रात्रि प्रहरी जलेश्वर महतो ने बताया कि वह कंप्यूटर रूम में था. चोरी की घटना कार्यालय के समीप हुई. इसके कारण हमें चोरी की जानकारी नहीं हो पायी. घटना को लेकर प्राचार्या कुमारी प्रमिला ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. उधर, बैट्री की चोरी होने से विद्यालय में सोलर लाइट से चलने वाले उपकरण ठप हो गये हैं. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है