डीवीसी चौक के पास खड़ा था, ट्रेलर की चपेट में आकर घायल
डीवीसी चौक के पास खड़ा था, ट्रेलर की चपेट में आकर घायल
प्रतिनिधि, गोला
गोला डीवीसी चौक के पास रविवार को ट्रेलर की चपेट में आने से नावाडीह निवासी गुजन नायक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस की मदद से उसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला ले जाया गया. यहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि गुजन नायक अपनी नतनी की शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था. वह बोकारो जाने वाला था. वह अपनी बहू एवं पोता के साथ डीवीसी चौक के पास खड़ा था. इसी बीच, मुरी की ओर से रामगढ़ की ओर जा रहे ट्रेलर (जेएच10जेड-6397) ने उसे चपेट में ले लिया. उसके दोनों पैर की हड्डी टूट गयी. घटना के बाद वह तड़पने लगा. उसकी बहू ने अपने बेटे की भांति अपने ससुर को गोद में उठाकर रोने -बिलखने लगी. गोला पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है. गौरतलब हो कि डीवीसी चौक पर प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क जाम का मुख्य कारण रामगढ़-बोकारो मार्ग के दोनों और बनायी गयी नाली है. इसे सड़क के दोनों किनारे एक फीट से अधिक ऊंचा कर दिया गया है. इससे मार्केटिंग करने के लिए गोला डीवीसी पहुंचने वाले लोगों के लिए पार्किंग की समस्या बनी रहती है. वह अपनी बाइक या कार या अन्य गाड़ी को सड़क पर ही खड़ा करने को बाध्य हो जाते हैं. इस वजह से आवागमन करने वाले वाहनों को पर्याप्त जगह नहीं मिलने से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बताया जाता है कि जाम की समस्या को लेकर पूर्व के उपायुक्त ने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक कर नाली को रोड समतल करने का निर्णय लिया था, लेकिन इनके स्थानांतरण के बाद इस पर कोई पहल नहीं की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है