सीसीएल सीएमडी ने टारगेट पूरा करने का दिया निर्देश

सीसीएल सीएमडी ने टारगेट पूरा करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:19 PM

उरीमारी. सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने शुक्रवार को बरका-सयाल की उरीमारी, बिरसा व न्यू बिरसा खुली खदान का निरीक्षण किया. सीएमडी ने कामकाज की जानकारी ली. कोयला उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया. सीएमडी ने बिरसा परियोजना को निर्धारित 45 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. अगले वर्ष के लिए 75 लाख टन का टारगेट दिया. उरीमारी परियोजना को भी निर्धारित 20 लाख टन कोयले का टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया. अगले वर्ष परियोजना को 22 लाख टन का टारगेट दिया गया. सीएमडी ने आउटसोर्सिंग कंपनी आशीर्वाद, सैनिक व बीजीआर पहुंचकर भी कामकाज का निरीक्षण किया. कंपनी के मैनेजरों को नयी मशीन लाकर ज्यादा से ज्यादा कोयला उत्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर जीएम अजय सिंह, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, बिरसा पीओ सुबोध कुमार, जीएम ऑपरेशन संजय सिंह, राजेश प्रियदर्शी, पीके सेन गुप्ता, मंगल सिंह शेखावत, सीताराम, दिवाकर विश्कर्मा, एनके सिंह, चंद्रभूषण राजभर, सुनील सिंह, अनूप भगत, राकेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version