विशेष छापामारी टीम ने दो को पकड़ा, भेज दिया जेल

विशेष छापामारी टीम ने दो को पकड़ा, भेज दिया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:14 PM

रामगढ़. पिछले कुछ दिन से रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मरार व सेवटा के एक घर से चोरी मामले का उदभेदन कर लिया. उक्त बातें एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि टीम ने अनुसंधान करते हुए मनुआ-गिद्दी निवासी व्यापारी साव उर्फ नेपाली साव को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधी के घर से चोरी के 40 हजार नकद, चार मोबाइल, एक टैब, लोहे का शॉवल व पांच चांदी के सिक्का जब्त किये गये हैं. व्यापारी साव की निशानदेही पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले गोलपार निवासी ओमहरि सोनी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसकी दुकान से चोरी गये जेवरात को गला कर बनाये गये आभूषण बरामद किया गया. कागजात की मांग करने पर कागजात प्रस्तुत नहींं किया गया. दोनों ने अपराध स्वीकार किया है. व्यापारी साव पर रामगढ़ थाना में पूर्व में कई मामले पर प्राथमिकी दर्ज है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. छापामारी टीम में पुनि सह थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, पुअनि ओमकार पाल, पुअनि मंजेश कुमार, पुनि आशुतोष कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version