रामगढ़. बाजार समिति स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामगढ़ में विद्या भारती के अधिकारियों ने शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण किया. इसमें राष्ट्रीय मंत्री ब्रह्मा जी राव, विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव नकुल प्रसाद शर्मा, गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार शामिल थे. निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था, शैक्षणिक प्रगति, सुविधाओं व अनुशासन की स्थिति की समीक्षा की गयी. विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय प्रतिभा चयन, प्रतिभा खोज, सुलेख एवं चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य, शिक्षिका, प्रबंधन समिति, पूर्व छात्र परिषद, विद्वत परिषद के साथ बैठक की. बैठक में शिक्षण पद्धति, परीक्षा परिणामों में सुधार, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय व अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने आचार्यों को प्रोत्साहित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का सुझाव दिया. विद्यालय की प्रगति के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक महेश अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश बगड़िया, सचिव शंकर लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सदस्य श्याम सुंदर परशुरामपुरिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है