संजय भुइयां हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, मुख्य अभियुक्त सहित तीन गिरफ्तार

संजय भुइयां हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, मुख्य अभियुक्त सहित तीन गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:17 PM

घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने संजय भुइयां हत्या कांड का उद्भेदन किया है. इसमें शामिल मुख्य अभियुक्त रवि मुंडा सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि छह माह पूर्व झारखंड कोलियरी के समीप झाड़ी में एक युवक का शव मिला था. उसकी पहचान झारखंड 15 नंबर निवासी संजय भुइयां के रूप में हुई थी . इस मामले में पहले यूडी केस दर्ज किया गया था. परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसे हत्या का मामला मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि संजय भुइयां की हत्या उसके साथी रवि मुंडा ने ही की थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और रवि मुंडा ने पत्थर उठा कर उसके सीन पर वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. उसने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से तीन अन्य लोगों के सहयोग से शव को झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने रवि मुंडा के बयान पर हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में शामिल सुरेंद्र करमाली, अरुण महतो व शशि कुमार शर्मा उर्फ टुन्नू को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि संजय भुइयां की पत्नी सितारा देवी घटना के बाद कहा था कि उसके पति को रवि मुंडा व अन्य लोग रात में घर से बुला कर ले गये थे. सुबह झांडी में उसकी लाश मिली थी. तभी से वह अपने पति की हत्या का आशंका जताते हुए पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही थी. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर वर्तमान ओपी प्रभारी सदानंद कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच करते हुए कांड का उद्भेदन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version