Loading election data...

तीन जगहों पर नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी

तीन जगहों पर नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:12 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में वृद्धि हो गयी है. चोरों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन जगहों पर नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी की है. बाजार टांड़ के डोबाखेता के समीप चोरों ने शिक्षिका के घर का ताला तोड़ कर जेवरात व नकद की चोरी कर ली. पुलिस ने मामले की छानबीन की. किड्स वर्ल्ड स्कूल की शिक्षिका गुंजन देवी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 11 बजे वह अपने बच्चों के साथ घर के एक कमरे में सोने चली गयी थी. सुबह करीब 4.30 बजे नींद खुली, तो कमरे में बाहर निकलना चाहा, तो दरवाजा बाहर से बंद था. उन्होंने फोन कर पड़ोसियों को बुला कर दरवाजा को खुलवाया. बाहर निकल कर देखा कि घर के दूसरे कमरों का दरवाजा खुला है और अंदर के सामान बिखरे थे. उसमें रखे सोने -चांदी के जेवरात व नकद गायब थे. चोरों ने घर के पीछे की खिड़की में लगे लोहे का जाला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया था. चोरों ने दो ब्रिफकेस को बगल की चहारदीवारी में फेंक दिया. पुलिस की पूछताछ में गुंजन देवी ने बताया कि उनके पति प्रवीण कुमार पंजाब में प्राइवेट जॉब करते हैं. उनके दो बच्चे हैं. पुलिस को बताया कि सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को फोन कर बुला कर दरवाजा को खुलवाया. कूलर की आवाज के कारण चोरों की हरकत का पता नहीं चल पाया. पुलिस को उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब पांच लाख के सोने -चांदी के जेवरात व 30 हजार नकद की चोरी कर ली. दूसरी चोरी की घटना में थाना क्षेत्र के जेल मोड़ के पास शनिवार की रात चोरों ने महिला रूपा देवी के बंद घर में दरवाजा का ताला तोड़ कर लाखों मूल्य के जेवरात व नकद की चोरी कर ली. घटना को लेकर महिला रूपा देवी ने रामगढ़ थाने को इसकी सूचना मोबाइल पर दी. पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी ली. बताया गया कि शनिवार की रात रूपा देवी अपने मायके कुंदरू गयी थी. खाली घर को देख कर चोरों ने घर का ताला तोड़ कर आलमीरा व बक्से को तोड़ कर उसमें रखे जेवरात व पैसे की चोरी कर ली. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि एक-एक जोड़ा कान के टॉप्स व बाली के अलावा चांदी के पायल की चोरी हुई है. लगभग 20 हजार नकद की भी चोरी हुई है. उधर, तीसरी घटना में छत्तरमांडू में शनिवार रात माता बुढ़िया मंदिर में रखी दान पेटी को चोरों ने तोड़ कर उसमें रखे नकद व सोने के आभूषण की चोरी कर ली. बताया गया कि दान पेटी को लंबे समय से नहीं खोला गया था. सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की है. अपराधी पकड़े जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version