गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया
गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया
रामगढ़. श्री गुरुद्वारा साहिब में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया. स्त्री सत्संग के विशेष दीवान का शुभारंभ शाम छह बजे हुआ. रागी भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी ने गायन कर संगत को निहाल किया. शहीदी गुरु पर्व को लेकर एक दिन पहले गुरुद्वारा साहिब से प्रभातफेरी भी निकाली गयी थी. गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी गुरजीत सिंह ने संगत को शहीदी की गुरु सीख की राह बतायी. गुरुद्वारा साहिब में अटूट लंगर भी चलाया गया. मौके पर बलविंदर कौर छाबड़ा, परमजीत कौर, बबली सोनी, रोमी छाबड़ा, नवल मल्होत्रा, पम्मी कौर, चरणजीत जॉली, गुरबख्श कौर, रंजीत कौर, मनप्रीत कौर सैनी, गुरबख्श कौर, बलविंदर कौर, सतविंदर कौर, परमदीप सिंह कालरा जानू, अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, विंकल कालरा, जोगिंदर सिंह जग्गी, प्रीतम सिंह कालरा, रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, रविंदर सिंह छाबड़ा, त्रिलोचन सिंह जस्सल, कुलजीत सिंह कालरा, इंद्रजीत सिंह होरा, रमन सिंह कोहली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है