लहसुन 400 और प्याज 80 रुपये किलो, थाली से गायब हुईं सब्जियां

थाली से गायब हुईं सब्जियां

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:42 PM

रजरप्पा. सब्जियों के दाम बढ़ जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों की थालियों से हरी सब्जियां गायब हो रही हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव में कई तरह के लुभावने वादे किये जा रहे हैं, लेकिन महंगाई पर बोलने से सभी दल के लोग पीछे हट रहे हैं. खास कर दैनिक मजदूरी करने वाले और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों के लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. आलम यह है कि बाजार में लहसुन 400 रुपये तो प्याज के दाम 80 रुपये किलो है. फूलगोभी 80, पत्तागोभी 50, मिर्च 100, मूली 40, करेला 50, कद्दू 40, भिंडी 40, पालक साग 40, पटल 40, फरसबीन 60, खीरा 50, टमाटर 70, शिमला मिर्च 150 सहित अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. गोला क्षेत्र की रीना देवी ने बताया कि बाजार में कोई भी सब्जी 40 रुपये से कम नहीं है. सीमित आमदनी में आम परिवार के लोग सब्जी नहीं खा पा रहे हैं. चितरपुर की डोली देवी ने कहा कि चुनाव का समय है. सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न राजनीतिक दल के लोग वोट मांगने आ रहे हैं, लेकिन कोई महंगाई पर बात नहीं कर रहा है. रेखा देवी ने कहा कि लहसुन और प्याज का दाम बढ़ने से सब्जियों का जायका बिगड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version