..कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है शीतलहर का प्रकोप, जनजीवन प्रभावित
कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है ठंड
प्रतिनिधि, भुरकुंडा कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कोहरा और कनकनी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी रही है. लोग ठंड में बीमार पड़ रहे हैं. भुरकुंडा क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों में सर्दी, खांसी और फ्लू जैसी समस्याएं ही रही हैं. ठंड से लोगों को अपने दैनिक कार्यों में भी परेशानी हो रही है. ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है. शाम होने के बाद कोयलांचल क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर भीड़ कम हो जाती है. दिहाड़ी मजदूर भी परेशान हैं. विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन को अलाव की व्यवस्था जल्द करनी चाहिए. क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग जोर पकड़ने लगी है. वहीं, कई अभिभावकों ने जिला प्रशासन से स्कूलों को समय सारिणी में भी परिवर्तन की मांग की है. पंचायतों में नहीं बंट रहे हैं कंबल : रिक्शा चालक व गरीब वर्ग सरकार की और से मिलने वाले कंबल का इंतजार कर रहा है. ठंड में गरीबों का जीवन कठिन हो गया है. झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए ठंड भारी पड़ रही है. पतरातू की सभी पंचायतों में अभी तक कंबल का वितरण नहीं हुआ है. प्रखंड के बलकुदरा, सौंदा डी. भुरकुंडा जवाहर नगर, पटेल नगर, सुंदर नगर, सौंदा बस्ती, सीसीएल सौंदा, सेंट्रल सौदा, बुध बाजार दोतल्ला, चीप हाउस, एके सहित कई पंचायतों में कंबल का वितरण नहीं हुआ है. पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि कंबल बांटने को लेकर एक सप्ताह पहले प्रखंड मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. अभी तक विभाग ने कंबल उपलब्ध नहीं कराया है. प्रशासन कंबल उपलब्ध कराये : मुखिया बुध बाजार दोतल्ला पंचायत की मुखिया सत्यवती देवी ने कहा कि ठंड बढ़ गयी है. ऐसे में गरीब परिवार को काफी परेशानी हो रही हैं. लोगों ने प्रशासन से कंबल वितरण कराने की मांग की है. सत्यवती देवी ने कहा कि अक्तूबर से ही कंबल का वितरण होने लगता था, लेकिन इस वर्ष अभी तक कंबल का वितरण नहीं हुआ है. कंबल वितरण को लेकर प्रखंड को पत्र लिखा जा चुका है. अलाव की व्यवस्था करायें प्रशासन : मुखिया : लबगा पंचायत मुखिया किरण देवी कहा कि पछुआ हवा के प्रभाव से ठंड का प्रकोप बढ़ा है. लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन को तत्काल विभिन्न जगहों पर सुबह-शाम अलाव जलाने की व्यवस्था करनी चाहिए. लाचार लोगों के बीच कंबल वितरण करना चाहिए. चौक-चौराहा पर अलाव की व्यवस्था करायें : मुखिया संघ के अध्यक्ष : पतरातू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अभय कुमार ने राज्य सरकार व प्रखंड प्रशासन से अविलंब जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कराने की मांग की. श्री कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में ठंड बढ़ गयी है. अभी तक राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण नहीं किया गया है. ठंड से बचाव के लिए पूरे राज्य में चौक-चौराहाें पर अलाव की व्यवस्था किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है