16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला व्यवसायी को गोली मारने वाले आरोपी पकड़ाया

भुरकुंडा थाना क्षेत्र के पोड़ा गेट के समीप शुक्रवार की रात 9.30 बजे बकझक के बाद कोयला व्यवसायी ओमप्रकाश साव को गोली मारकर घायल करने वाला आरोपी सयाल निवासी शिवराज डोम को पुलिस ने पकड़ लिया है.

उरीमारी. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के पोड़ा गेट के समीप शुक्रवार की रात 9.30 बजे बकझक के बाद कोयला व्यवसायी ओमप्रकाश साव को गोली मारकर घायल करने वाला आरोपी सयाल निवासी शिवराज डोम को पुलिस ने पकड़ लिया है. हालांकि पुलिस आरोपी के पकड़े जाने के मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बता रही है. घटना के बाद ओमप्रकाश साव के जीजा झामुमो नेता कृष्णा साव ने पुलिस को आवेदन देकर शिवराज डोम को नामजद आरोपी बनाया है. घटना के बाबत चर्चा है कि घायल ओमप्रकाश व आरोपी शिवराज दोनों सयाल क्षेत्र की एक लड़की से प्रेम करते थे. हालांकि इसी फरवरी महीने में लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसी प्रेम प्रसंग के मामले में ओमप्रकाश व शिवराज में लंबे समय से तनातनी चल रही थी. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी ओमप्रकाश अपने कोयला कारोबार के बाद सयाल में अपने जीजा से मिलकर पोड़ा स्थित अपने आवास जा रहा था. ओमप्रकाश जब पोड़ा गेट पहुंचा, तो शिवराज ने उसे रोक लिया. कुछ देर तक बकझक होने के बाद बात बढ़ी, तो शिवराज ने ओमप्रकाश के ऊपर पिस्टल तान दिया. जब शिवराज भागने लगा, तो उसके ऊपर तीन-चार गोलियां चलायी गयी. जिसमें से एक गोली ओमप्रकाश के कमर में लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे. इसी बीच शिवराज व उसके दो साथी भाग निकले. पुलिस शिवराज के साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है. शिवराज का संबंध श्रीवास्तव गिरोह से बताया जा रहा है. वह इस गिरोह के हथियार खरीद-फरोख्त करने का काम करता है. इधर, रांची मेदांता में इलाजरत ओमप्रकाश खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें