रामनवमी विवाद की घटना का मंच ने की निंदा

श्रीश्री दुर्गा मंडप प्रागंण में बुद्धिजीवी मंच के तत्वावधान में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता डॉ शाहनवाज खान ने की

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:40 PM

फोटो फाइल 19आर- बैठक में उपस्थित लोग. बरकाकाना. श्रीश्री दुर्गा मंडप प्रागंण में बुद्धिजीवी मंच के तत्वावधान में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता डॉ शाहनवाज खान ने की. बैठक में रामनवमी अखाड़े में हुए विवाद पर चर्चा की गयी. डॉ खान ने कहा कि बरकाकाना क्षेत्र में सभी त्योहार आपसी भाइचारे, शांति-सौहर्द के साथ मनाया जाता है. नयानगर बरकाकाना रामनवमी अखाड़ा में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार करना, उनके सुरक्षा प्रहरी के साथ मारपीट तथा क्षेत्र को अशांत करने की कोशिश की गयी, जिसका मंच निंदा करता है. निंदा प्रस्ताव के बाद मंच के लोग बरकाकाना ओपी पहुंच कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने तथा विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की गयी. बैठक का संचालन पंचदेव करमाली ने किया. मौके पर देवकीनंदन बेदिया, रमेश प्रसाद यादव, जीएस राय, रामा मुंडा, गोविंद बेदिया, मुन्ना पासवान, चंद्रदेव दांगी, गिरिशंकर महतो, रविंद्र मुंडा, प्रदीप चक्रवर्ती, देवकी बेदिया, हसीब अंसारी, नागेश्वर मुंडा, रामा ठाकुर, सफाकत अंसारी, क्यामुद्दीन अंसारी, मो, रुस्तम, अंसारी, प स स फरीद अंसारी, मुखिया मोकिम आलम, शीतल बेदिया, मंटू बेदिया, ताजुद्दीन अंसारी, मो अजहर, शिबू महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version