19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित पार्क जर्जर

गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से पार्क का निर्माण किया गया है.

फोटो फाइल : 22चितरपुर, ए- गोला में बना पार्क फोटो फाइल : 22चितरपुर, बी- टूटा हुआ झूला फोटो फाइल : 22चितरपुर, सी- खराब पड़ा फाउटेन फोटो फाइल : 22चितरपुर, डी- बीडीओ संजय कुमार शांडिल्य फोटो फाइल : 22चितरपुर, ई- प्रमुख गीता देवी :- देखरेख के अभाव में हो रहा है जर्जर :- नवबंर 2022 में हुआ था उद्घाटन राज कुमार गोला. गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से पार्क का निर्माण किया गया है. जिसमें गार्डन फाउटेन, झूला, खुला जिम, भुल-भुलैया, घेराबंदी, एलईडी एवं बैठने की व्यवस्था सहित कई प्रकार का आइटम लगाया गया. लेकिन देखरेख के अभाव में 17 महीने के अंदर ही पार्क जर्जर की स्थिति में पहुंच गया है. यहां लगाया गया कई झूला टूट गया है. जिसकी मरम्मत नहीं की गयी है. वहीं पेयजल के लिए लगाया गया नल से पानी नहीं आ रहा है. इस कारण से यह बेकार पड़ा हुआ है. पार्क के चारों ओर एलईडी लगायी गयी है. इसमें से आधा से अधिक बेकार है. वहीं कार्यालय के मेन गेट के सीधे बनाया गया गोल चक्कर के अंदर पानी का फौव्वारा भी महीनों से खराब पड़ा हुआ है. यहां भी लाइट खराब है. इसके अंदर साफ-सफाई का अभाव में चारों ओर घास उग गया है. इस कारण अब पार्क में बहुत कम लोगों का आना-जाना हो रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त पार्क का उद्घाटन 15 नवंबर 2022 में किया गया था. इस पार्क का निर्माण में पंचायत समिति सदस्य मद का पैसा लगा हुआ है. साथ ही विधायक मद, मुखिया मद सहित अन्य मद के पैसे से पार्क बनाया गया है. बताया जाता है कि जब तक गोला प्रखंड में संतोष कुमार बीडीओ के रुप में कार्यरत थे, तब-तक पार्क का देखरेख ठीक-ठाक से हो रहा था. लेकिन उनके यहां से स्थानांतरण के बाद से पार्क को देखे रेख करने वाला कोई नहीं है. इस वजह से यहां लगाया गया सब सामान धीरे-धीरे बेकार हो रहा है. क्या कहते हैं अधिकारी बीडीओ संजय कुमार शांडिल्य से पूछने पर उन्होंने बताया कि पार्क में जो सामान टूटा पड़ा है, इसकी मरम्मत करायी जाएगी. प्रमुख गीता देवी ने कहा कि पार्क का निर्माण में सरकारी पैसा का उपयोग हुआ है. लेकिन देखरेख के अभाव में वह बेकार हो रहा है. इसकी मरम्मत होनी चाहिए. पंचायत समिति के सदस्य रचिया महतो ने कहा कि पार्क निर्माण में पंचायत समिति सदस्य मद का भी पैसा लगा हुआ है. हम लोग चाहते हैं कि पार्क की मरम्मती हो, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें