मुझे चढ़ गया भगवा रंग..की धुन पर निकली शोभायात्रा
वेस्ट बोकारो के विभिन्न रामनवमी पूजा समितियों द्वारा रामनवमी महापर्व पर भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी
फोटो: 18 घाटो1 रामनवमी की शोभायात्रा में श्रीरामसीता, लक्ष्मण, हनुमान आकर्षण झांकी घाटोटांड़ . वेस्ट बोकारो के विभिन्न रामनवमी पूजा समितियों द्वारा रामनवमी महापर्व पर भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इस बार रामेश्वर नगर शिवालय, चीराटोंगरी हनुमान मंदिर, बाजार टांड़ हनुमान मंदिर, परमानंदेश्वर शिवालय भेलगड़ा, राजेंद्र नगर मंदिर परिसर में श्रीराम जन्मोत्सव की धूम रही. इस मौके पर रात्रि आठ बजे शोभायात्रा निकाली गयी. जो विभिन्न मार्ग से होकर कॉलोनियों का भ्रमण कर रात्रि 10 बजे समाप्त हुआ. राजेंद्र नगर की शोभायात्रा में राजभवन स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. जिसमें नन्हें बच्चे प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान का वेश धारण किए शोभायात्रा में शामिल थे इन बाल कलाकारों और हनुमानजी का श्रृंगार श्रीजगन्नाथ मंदिर के पुजारी नारायण पंडा उर्फ बिट्टू पंडा ने किया था. राजेंद्र नगर एवं रामेश्वर नगर की शोभा यात्रा से पहले अतिथि के रूप में आए राकोमयु के सचिव पीके सिंह, विजय किस्कू, निर्दोष झा, डॉ. योगेंद्र कुमार सिंह, भाजपा घाटो मंडल अध्यक्ष गिरिधारी महतो, रणधीर सिंह आदि को भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा……, मुझे चढ़ गया भगवा रंग…जय श्री राम, जय बजरंग, हर हर महादेव आदि जयघोष व महावीरी झंडो के साथ रामेश्वर नगर, बाजार टांड़, बोरिंग कैंप, मुकुंदाबेड़ा आदि से भगवा ध्वज और हनुमान पताका लिये शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय बजरंग के उद्घोष से नगर रामभक्ति में समाहित लग रहा था. राजेन्द्र नगर की शोभायात्रा में मुख्य रूप से अजीत उदय, पारस सिंह, सरोज सिंह, ओम कुमार, सुधीर सिंह, विनोद ठाकुर, अप्पू सिंह, जेपी प्रसाद ,देवानंदन राम, वासुदेव पासवान आदि सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे, महिलाएं और युवतियां शामिल थे.