विधायक ने सपरिवार की मां छिन्नमस्तिके की पूजा फोटो फाइल : 24 चितरपुर डी – पूजा-अर्चना कर बाहर निकले विधायक व अन्य:- सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत रजरप्पा. जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा विधायक मंगलवार को सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंची. इस दौरान विधायक ने पूरे परिवार के साथ मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ली. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवायी. पूजा-अर्चना के पश्चात विधायक श्रीमती साहू ने पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे में फेल नजर आ रही है. राज्य सरकार ने चुनाव से पूर्व जो वादे किये थे, उसपर खरा नही उतर रही है. झारखंड में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जिससे आये दिन राज्य में महिलाओं और छात्राओं के साथ अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व राज्य की जनता से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपया देने की घोषणा की गयी थी. लेकिन अबतक यह राशि महिलाओं के खातों में नहीं भेजी गयी. झारखंड में हेमंत सोरेन ने झूठे वादे के साथ सरकार बनायी. विधायक के साथ ओड़िशा राज्यपाल की पत्नी रुकमणि देवी, पुत्र ललित दास, दामाद जसपाल साहू, बेटी रेणु साहू एवं नाती अभिजीत साहू शामिल थे. मौके पर धनंजय पुटूस, सचिन करमाली, सूरज वर्मा, प्रीतम झा, अंकित सिंह, राहुल पासवान, दीनदयाल कुमार, सोनू सोनी, छोटू केंवट, विनीत यादव, विक्की महतो सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है