दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना

. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:53 PM
an image

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. दोपहर तक लोग मंदिरों और अपने घरों में पूजा – अर्चना करते रहे. शाम में रामनवमी जुलूस निकाला गया. जिसमें आस्था, उल्लास और रामभक्ति का अद्भुत संगम दिखा. सभी लोग अपने हाथों में अस्त्र – शस्त्र लेकर रामनवमी जुलूस में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार चितरपुर के लहरी मुहल्ला से रामनवमी जुलूस प्रारंभ हुआ, जो मेन रोड, बाजार टांड़, जवाहर रोड, शिवालय रोड, सोनार टोला, काली चौक, रजरप्पा मोड़ सहित कई जगहों में जुलूस भ्रमण किया. जुलूस के आगे – आगे विभिन्न अखाड़ों के बड़े – बड़े महावीरी झंडे और बीच में भगवान श्रीराम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण व वीर बजरंगबली की आकर्षक झांकियां एवं पीछे केसरिया वस्त्र में हजारों की संख्या में रामभक्त थे. यह नजारा काफी अद्भुत और मनमोहक लग रहा था. इसके अलावा मारंगमरचा, बड़कीपोना, मायल, भूचुंगडीह सहित कई गांवों में भी रामनवमी जुलूस निकाला गया. मौके पर पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, पूर्व पार्षद पवन कुमार शर्मा, किशोरी प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, बादल लहरी, रवींद्र प्रसाद वर्मा, अनिल प्रसाद, विनोद वर्मा, चंद्रशेखर पटवा, हर्ष चौधरी, विशाल वर्मा, करण वर्मा, विष्णु वर्मा, जनक साव, मुनिलाल साव, नटराज वर्मा, मिक्की चौधरी, डब्लू साहू, जयंत पोद्दार, सुजल शर्मा, निरंजन दांगी, राजेंद्र सोनार, किरण दांगी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे. जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से गूंजा क्षेत्र रामनवमी को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति गीत बजाये जा रहे थे. साथ ही जुलूस में दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना…., राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी… मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग सहित कई गानों में लोगों नाचते झूमते रहे. रजरप्पा मोड़ में सूरज डीजे साउंड द्वारा बॉक्स और डीजे लगाया गया है. जहां ऑपरेटर राजू और दीपक ने लोगों को प्रभु श्रीराम के गीतों पर खूब झुमाया. वहीं राम जन्मोत्सव के जश्न में सराबोर भक्त पसीने में तरबदर होकर जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे लगाते रहे. जिससे पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा. उधर जगह – जगह स्वयंसेवी संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा रामभक्तों के बीच चना, गुड़ और शरबत का वितरण किया. खिलाड़ियों ने दिखाया हैरतंगेज करतब रामनवमी जुलूस में चितरपुर क्षेत्र के 11 क्लब के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें समर्थन क्लब, सम्राट क्लब, मां दुर्गा, जागृति, ज्ञान, भगवा, कीर्तन, किसान, गंगा, श्रद्धानंद क्लब के खिलाड़ियों ने विभिन्न अखाड़ों में अस्त्र – शस्त्र का परिचालन किया. साथ ही शानदार ग्रुपिंग खेल और हैरतंगेज करतब दिखाया. जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हुए. सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. अधिकारी दिनभर क्षेत्र में भ्रमण कर विधि – व्यवस्था का जायजा लेते रहे. साथ ही जगह – जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात थे. उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी डॉ विमल कुमार सहित कई अधिकारियों ने भी जायजा लिया. इसके अलावा पूरे जुलूस पर प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा से निगरानी किया गया. मौके पर सीओ दीपक मिंज, थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, एसआइ रंजीत महतो, दंडाधिकारी कमल साव सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद थे.

Exit mobile version