6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 लाख की चोरी का खुलासा 24 घंटे में

शहर के लोहार टोला स्थित होटल वेव्स के मालिक संजीव कुमार चड्डा के घर से 30 नवंबर को हुई 40 लाख की चोरी की घटना का खुलासा कर लिया गया है.

रामगढ़. शहर के लोहार टोला स्थित होटल वेव्स के मालिक संजीव कुमार चड्डा के घर से 30 नवंबर को हुई 40 लाख की चोरी की घटना का खुलासा कर लिया गया है. इस मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. घटना के 24 घंटे के अंदर मामले का उदभेदन रामगढ पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. उक्त बातें सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में एसपी अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. बताया कि चोरी की घटना को देखते हुए तत्काल एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नामजद आरोपी को मध्यप्रदेश के सागर से जाकर गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी सागर जिला मध्यप्रदेश का रहनेवाला आकाश धानक पिता संतोष उर्फ रघु धानक शामिल है. वह पूर्व में इस होटल में काम कर चुका है. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी की गयी नकद 14 लाख 31 हजार 120 रुपया व जेवरात को बरामद किया गया है. इस मामले में होटल के मालिक संजीव चड्डा के आवेदन पर रामगढ़ थाना में कांड संख्या 370/2024 दर्ज किया गया था.

छापामारी दल में शामिल

एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, पुअनि सुमंत कुमार राय, पुअनि उपेन्द्र कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि मंजेश कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह, आरक्षी रवि शंकर कुमार, बसंत यादव, अर्जुन पासवान मुख्य रूप से शामिल थे. प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, पुअनि सुमंत कुमार राय, पुअनि उपेन्द्र कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि मंजेश कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

होटल संचालक ने एसपी व टीम को किया सम्मानित

होटल संचालक संजीव चड्डा ने मामले के उदभेदन के लिए टीम के सदस्यों को शॉल ओढाकर व एसपी को बुके देकर सम्मानित किया. साथ ही पुलिस के तत्परता के लिए आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें