रजरप्पा. थाइलैंड के बैंकॉक से मां छिन्नमस्तिके देवी के साधकों का ग्रुप रविवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचा. इस दौरान साधकों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. साधकों ने बकरे की बलि भी दी. जानकारी के अनुसार, थाइलैंड से यंगट और ओकाया के साथ उनका ग्रुप सुबह रजरप्पा मंदिर पहुंचा. सभी साधक थाइलैंड से अपने साथ मां छिन्नमस्तिके, मां दुर्गा व बाबा भोलेनाथ की मूर्ति और फूल, प्रसाद व अन्य पूजन सामग्री लेकर यहां पहुंचे थे. यहां पुजारी जयंत पंडा ने इनका स्वागत किया और पूजा-अर्चना करायी. साधकों ने थाइलैंड से अपने साथ लायी घंटी को रजरप्पा मंदिर में लगाया. पूजा के बाद सभी साधक मंदिर प्रक्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी जाकर मत्था टेका और मनोरम वादियों का भ्रमण किया. भैरवी – दामोदर संगम स्थल में नौका विहार का आनंद लिया. पुजारी जयंत पंडा ने इन्हें मां छिन्नमस्तिके मंदिर की महत्ता और विशेषता की जानकारी दी. साधकों ने मां छिन्नमस्तिके मंदिर और मंदिर प्रक्षेत्र की खूबसूरत वादियों में खूब फोटो खिंचवा कर इस पल को यादगार बनाया. मंदिर पहुंचे श्रद्धालु और स्थानीय दुकानदारों ने थाइलैंड से आये साधकों के साथ सेल्फी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है