14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू से राय तक थर्ड रेल लाइन का ट्रायल

थर्ड रेल लाइन का ट्रायल

पतरातू. पतरातू से टोरी तक बन रही रेलवे थर्ड लाइन का उदघाटन शुक्रवार को पतरातू यार्ड में किया गया. इसके बाद लाइट इंजन का ट्रायल किया गया. बताया गया कि रेल लाइन बिछाने का काम रेल विकास निगम लिमिटेड ने केइसी इंटरनेशनल लिमिटेड को दिया था. प्लानिंग मैनेजर (केइसी) अंकेत सिंह ने बताया कि टोरी तक का काम मिला है. इसमें राय तक काम पूरा हो गया है. इसलिए आज इसका ट्रायल हो रहा है. उन्होंने बताया कि लाइन बिछाने के काम में सेफ्टी सहित क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा गया है. लाइन बिछाने के काम को देखते हुए सीआरएस एस मित्रा काफी खुश नजर आये. अंकित सिंह ने बताया कि थर्ड लाइन बिछाने से आने वाले समय में इस लाइन से मालगाड़ी व यात्री गाड़ी चलायी जायेगी. इस थर्ड लाइन से एक लाइन पर ज्यादा बोझ नहीं होगा और आवागमन सही रूप से होगा. मौके पर सीआरएस कोलकाता एस मित्रा, धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा, सीपीएम आरबीएनएल डॉ सतीश कुमार, पीडी आरबीएनएल अश्विनी कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर केइसी सुरेंद्र साहू, महाप्रबंधक केइसी हेमंत द्विवेदी, ओएचइ मैनेजर डीपी गौतम , सिग्नल एंड टेलीकॉम मैनेजर प्रशांत त्रिपाठी, मैनेजर आर सरकार, सिविल मैनेजर रंजीत सामाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें