हथियार के बल पर धमकी दी, दहशत

गिद्दी सी परियोजना के कैंटीन के नजदीक सोमवार को अपराधियों ने आइपीएल कंपनी के एक स्टॉफ के कनपटी में पिस्टल सटा दी और धमकी दी

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:59 PM

गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना के कैंटीन के नजदीक सोमवार को अपराधियों ने आइपीएल कंपनी के एक स्टॉफ के कनपटी में पिस्टल सटा दी और धमकी दी. यह घटना दिन के लगभग एक बजे की है. इससे आइपीएल कंपनी के स्टॉफ व गिद्दी सी लोकल सेल के मजदूरों में दहशत है. जानकारी मिली है कि गिद्दी सी लोकल सेल में आइपीएल कंपनी के लिए कोयला उठाव किया जा रहा है. कंपनी के दो स्टॉफ कैंटीन में खाना खा रहे थे. इसी दौरान दो अपराधी बाइक से वहां पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने एक स्टॉफ को बाहर बुलाया और उस पर पिस्टल भिड़ा दिया. अपराधियों ने बिना बात किये गाड़ी नहीं निकालने की धमकी दी है. इसके बाद दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक से भाग निकले. आइपीएल कंपनी के स्टॉफ को किस अपराधी गिरोह ने धमकी दी है. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. स्टॉफ ने बताया कि दोनों अपराधी अपना चेहरा कपड़ा से ढके और हेल्मेट पहने हुए थे. आइपीएल के स्टॉफ ने इसकी जानकारी गिद्दी सी प्रबंधन को दे दी है. गिद्दी पुलिस का कहना है कि इसकी सूचना अभी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version