गोला थाना क्षेत्र के बंदा निवासी जसमीन खातून ने अपने पति तनवीर अंसारी पर तीन तलाक देने एवं पति सहित ससुराल वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है. जसमीन खातून ने दिए गए आवेदन में कहा है कि उसका निकाह वर्ष 2017 में तनवीर अंसारी के साथ हुआ था. निकाह के समय सामर्थ्य के अनुसार 80 हजार रुपये नगद, बाइक सहित अन्य आवश्यक सामग्री दिया गया. निकाह के चार माह बाद से ही पति सहित ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे.
इस पर मेरे पिता द्वारा दो बार 50-50 हजार रुपये मेरी सास को दिया गया. लेकिन ससुराल वालों का दहेज का लालच बढ़ता गया. साथ ही मुझे दिन-रात दहेज को लेकर ताना मारा जाने लगा. 23 अप्रैल को मेरे पति ने मुझे फोन किया और सास से फोन में बात कराने को कहा जब मैंने सास को बात करने के लिए फोन दे दिया तो उसके बाद फिर से सास ने मुझे फोन देते हुए पति से बात करने को कहा. मैंने जैसे ही उनसे बात की. वह गाली-गलौज करते हुए मोबाइल पर ही तीन तलाक दे दिया. साथ ही घर से निकल जाने की धमकी दे डाली.
इसके बाद मेरे ससुर जाहीर अंसारी, सास आसमां खातून, देवर साबिर अंसारी एवं ननद हिना प्रवीण ने मिलकर मुझे मारपीट करते हुए घसीट कर घर से बाहर निकाल दिया. जहां मैंने एक रिश्तेदार के यहां पनाह ली और अपने मायके वालों को फोन करके आपबीती बतायी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच कर रही है.