..तिवारी महतो व जेपी को दो-दो प्रखंड में मिला है अधिक मत

मांडू विधानसभा चुनाव में आजसू के निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो को टाटीझरिया व मांडू प्रखंड, कांग्रेस के जेपी भाई पटेल को दारू प्रखंड का एक पंचायत, डाड़ी व चुरचू प्रखंड तथा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बिहारी महतो को विष्णुगढ़ प्रखंड में सबसे अधिक मत मिले है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:02 PM

गिद्दी(हजारीबाग). मांडू विधानसभा चुनाव में आजसू के निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो को टाटीझरिया व मांडू प्रखंड, कांग्रेस के जेपी भाई पटेल को दारू प्रखंड का एक पंचायत, डाड़ी व चुरचू प्रखंड तथा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बिहारी महतो को विष्णुगढ़ प्रखंड में सबसे अधिक मत मिले है. मांडू सीट पर टाटीझरिया प्रखंड में तिवारी महतो को 6834 मत, जेपी भाई पटेल को 4216 मत, बिहारी महतो को 2638 मत, विष्णुगढ़ प्रखंड में बिहारी महतो को 23,953 मत, तिवारी महतो को 20,427 मत, जेपी भाई पटेल को 18,697 मत, डाड़ी प्रखंड में जेपी भाई पटेल को 16,885 मत, तिवारी महतो को 11,461 मत, बिहारी महतो को 9,639 मत, चुरचू प्रखंड में जेपी भाई पटेल को 8870 मत, बिहारी महतो को 8417 मत, तिवारी महतो को 7198 मत, मांडू प्रखंड में तिवारी महतो को 44,299 मत, जेपी भाई पटेल को 40,986 मत, बिहारी महतो को 26,395 मत तथा दारू प्रखंड के एक पंचायत में जेपी भाई पटेल को 986मत, तिवारी महतो को 652मत, बिहारी महतो को 244 मत मिले हैंं. ..मांडू के सात प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मत मिले है गिद्दी(हजारीबाग). मांडू विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने जीत हासिल की है. 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. जिसमें सात प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मत मिले है. मांडू सीट पर एक हजार 11 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया है. निर्दलीय प्रत्याशी अनुज कुमार राय को 624 मत, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के महमूद आलम को 725 मत, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के मो. अब्दुल्ला हवारी को 422 मत, लोकहित अधिकार पार्टी के जागो साव को 681 मत, आपकी विकास पार्टी के मुख्तार खान को 278 मत, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के मो. सलमान अंसारी को 624 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मेहता को 851 मत मिले है. ..एनडीए प्रत्याशी को स्टार प्रचारक की कमी खली इंडिया प्रत्याशी के सभा में स्टार प्रचारक दिखे प्रचारक सुरेंद्र कुमार/ राजकुमार गोला. रामगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. जीतने वाले खेमे में खुशी है वही हारने वालों में गम का माहौल देखा जा रहा है. रामगढ़ से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ममता देवी को जीत मिली है. वहीं एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को हार मिली. अब लोगों में चर्चा है कि एनडीए गठबंधन की तरफ से कोई चुनावी सभा रामगढ़ को छोड़कर नहीं की गयी. और ना ही कोई रोड शो किया गया है. एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के तरफ से आजसू द्वारा भी कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया. सिर्फ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अपने अकेले दम पर चुनाव प्रचार कर रहे थे. नामांकन के दिन सिर्फ रामगढ़ में एक दिन और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रामगढ़ में नौ नवंबर को चुनावी सभा हुआ. इस क्षेत्र में तो एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार को वोट मिला ही लेकिन दुलमी गोला, चितरपुर क्षेत्र से पिछड़ता चला गया. अंततः एनडीए प्रत्याशी अपने सीट को बचाने में नाकामयाब रही. जबकि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 नवंबर को दुलमी में चुनावी सभा की. जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इसका असर भी दुलमी क्षेत्र में देखने को मिला. वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी सह विधायक और इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने गोला में 16 नवंबर को सभा की. जिसका भरपूर फायदा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को मिला. चर्चा है कि कल्पना सोरेन के आने से गोला के आदिवासी क्षेत्र में उत्साह दिखा.मतगणना के अंतिम चार राउंड में ममता ने बढ़त बनाकर जीत हासिल कर ली. लोगों का कहना है कि इन नेताओं के आने से इस क्षेत्र में इनका प्रभाव पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version