छापामारी कर पुलिस ने दो टीपीसी उग्रवादियों को पकड़ा

छापामारी कर पुलिस ने दो टीपीसी उग्रवादियों को पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:43 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़

एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस ने टीपीसी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने बताया कि 27 मई को भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सयाल नाला पार में टीपीसी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य अपने ससुराल में छुपा हुआ है. इसके बाद उन्होंने पतरातू पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम ने छापामारी अभियान चला कर सयाल नाला पार से टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य बड़कागांव के कोयलंग निवासी समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ मड्डू ( 28 वर्ष ) पिता रथवा गंझू को दो लोडेड कट्टा के साथ पकड़ा. एसपी ने बताया कि पकड़े गये उग्रवादी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि टीपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के आदेश पर उसका भतीजा बोटल उर्फ विशाल जी व दो अज्ञात उग्रवादी उसके पास आये. दोनों अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ 20 मई को 10 नंबर सयाल डी कोलियरी में डंप के पास पे लोडर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर लोगों में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की थी. घटना में प्रयुक्त दोनों अवैध पिस्टल व कारतूस को हमने अपने पास छिपा कर रख दिया था. वहीं, गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ पतरातू में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पिपरवार समेत अन्य थाना में मामला दर्ज है. अन्य फरार टीपीसी के उग्रवादियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है.

उग्रवादी के पास से जब्त सामान : उग्रवादी के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक बुलेट मोटरसाइकिल ( जेएच24एल-2264) जब्त किया गया.

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी व पुलिसकर्मी : छापामारी में पतरातू अंचल के पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा ओपी के पुअनि अविनाश कुमार व सैप व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version