गिद्दी में बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टरों से होता है अवैध कारोबार

गिद्दी में बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टरों से होता है अवैध कारोबार

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:15 PM

प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)

गिद्दी थाना क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टरों से अवैध कारोबार हो रहा है. जानकार सूत्रों का कहना है कि इसमें से कई ट्रैक्टरों का रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस भी नहीं है. इन ट्रैक्टरों पर कोई रोक -टोक नहीं होता है. विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में 100 से अधिक ट्रैक्टर हैं. इसमें कई ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट ही नहीं है. इन ट्रैक्टरों का उपयोग हमेशा अवैध कारोबार किया जाता है. जिन लोगों के पास पुराने ट्रैक्टर हैं, उसके रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस भी नहीं कराये गये हैं, लेकिन वर्षों से सड़क पर कई ट्रैक्टर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. कई लोगों ने खेती के नाम पर ट्रैक्टर खरीदा है. सरकार से सब्सिडी ली है, लेकिन लोग इसका उपयोग अवैध कारोबार के लिए कर रहे हैं. क्षेत्र में वर्षों पहले कुछ लोगों के पास ही ट्रैक्टर थे, लेकिन अवैध कारोबार बढ़ने से क्षेत्र में ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ गयी है.

ऐसे हुआ बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर का खुलासा : बड़कागांव के वनकर्मियों ने मंगलवार की रात अवैध कोयला से लदे पांच ट्रैक्टर खपिया गांव के फुटानी चौक में पकड़ा था. हालांकि, कोयला चोर वनकर्मियों से जबरन ट्रैक्टर लेकर भाग गये. उन सभी पांच ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट नहीं थे. सभी ट्रैक्टर के मालिक गिद्दी थाना क्षेत्र के बताये जाते हैं. गिद्दी पुलिस ने कुछ माह के अंदर बालू से लदे कई ट्रैक्टरों को जब्त किया है. उसमें भी कई ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट नहीं थे. इस बात से स्पष्ट होता है कि अवैध कारोबार में धड़ल्ले से बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर चल रहे हैं.

ट्रैक्टर में इंजन व ट्राली का नंबर होता है : उमेश करमाली

रबोध के मुखिया सह ट्रैक्टर मालिक उमेश करमाली ने कहा कि ट्रैक्टर इंजन व ट्राली का अब एक साथ रजिस्ट्रेशन होता है. पहले यह व्यवस्था नहीं थी. इंजन व ट्राली का नंबर होता है. इलाके में बिना नंबर के ट्रैक्टर चल रहे हैं. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.

बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों पर जल्द होगी कार्रवाई : डीटीओ

हजारीबाग के डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने कहा कि बिना नंबर प्लेट व रजिस्ट्रेशन कराये ट्रैक्टर सड़कों पर चल रहा है, तो यह गलत है. अंचल स्तर पर स्थानीय पुलिस व अंचलाधिकारी इस पर कार्रवाई कर सकते हैं. हजारीबाग जिला बड़ा है. इसके बावजूद ऐसे ट्रैक्टरों पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

डीटीओ से शिकायत की जायेगी : मांडू वन क्षेत्र के पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर चल रहे हैं. यह गंभीर बात है. वनकर्मियों द्वारा पकड़े गये पांच ट्रैक्टरों से इस बात का खुलासा हुआ है. इसकी शिकायत डीटीओ से की जायेगी और उनसे कार्रवाई करने की मांग की जायेगी.

ट्रैक्टर खरीदारी पर किसानों को सब्सिडी देती है सरकार : ट्रैक्टर खरीदने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी देती है. उन्हें रिबेट भी मिलता है. यह बात जाहिर है लोग खेती के नाम पर ट्रैक्टर खरीदते है, लेकिन ट्रैक्टर का उपयोग अवैध कारोबार के लिए करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version