सांसद ने हरी झंडी दिखा कर किया वंदे भारत ट्रेन को रवाना

सांसद ने हरी झंडी दिखा कर किया वंदे भारत ट्रेन को रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:10 PM
an image

रामगढ़/बरकाकाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को हरी झंडी दिखा कर छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी. इसी कड़ी में रविवार को ट्रेन संख्या 21893/21894 टाटानगर-पटना-टाटानगर साप्ताहिक वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ. वंदे भारत टाटानगर से खुलने के बाद सुबह 08.20 बजे बरकाकाना पहुंची. यहां ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. बरकाकाना स्टेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एइएन परमानंद प्रसाद व डॉ सपना कुमारी ने ट्रेन की पूजा-अर्चना की. डॉ कुमारी ने स्वागत गान गाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वंदे भारत आधुनिक ट्रेन है. इसके माध्यम से कम समय में अपने गंतव्य तक आरामदायक सफर के साथ पहुंचा जा सकता है. बीते दस वर्षों में भारतीय रेल को नयी सफलता मिली है. यात्रियों की सुविधा में विकास हो रहा है. ट्रेन 08.35 बजे रवाना हुई. इस मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीइएन प्रदीप कुमार, सीनियर डीइएन थ्री सोनू कुमार, डीटीएम राजहंस कुमार सिंह, एडीइएन परमानंद प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर एएससी एमके श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर केके पासवान, ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, एसएम पीके गांगुली, एके तिर्की, एसएसइ रमेश कुमार, आइपी गोस्वामी, संजय कुमार, सतीश तिवारी, सुरेंद्र कुमार, अभय प्रकाश, एके मिश्रा, एमपी महतो, वीके सहाय, महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. मौके पर रंजीत पांडेय, शिवशरण साहू, कुश श्रीवास्तव, संजय लाला, अजीत गुप्ता, राजीव जयसवाल, विजय जायसवाल, साैरभ जायसवाल, राकेश कुमार, अभिषेक महताे, सन्नी पासवान, अमित बेदिया, जितेंद्र पटेल, आकाश सिंह, धीरज पासवान, धनंजय कुमार, नीरज पाठक, महेंद्र महतो, शीतल सिंह, लक्ष्मी देवी, छोटन सिंह, योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, सन्नी कुशवाहा, अनिल सोनी उपस्थित थे.

ट्रेन के परिचालन का समय : टाटानगर से ट्रेन संख्या 21893 टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:30 बजे खुलकर चांडिल सुबह 6.10 बजे, मुरी सुबह 7.13 बजे, बरकाकाना सुबह 8.30 बजे, डालटनगंज सुबह 10.42 बजे, गढ़वा रोड सुबह 11.50 बजे, सोननगर में दोपहर 1.10 बजे, गया दोपहर 2.30 बजे और पटना दोपहर 3.55 बजे पहुंचेगी. वहीं, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 21894 पटना स्टेशन से 01.20 बजे खुलेगी. गया आगमन 14.40, प्रस्थान 14.45, सोननगर आगमन 15.55, प्रस्थान 16.05, गढ़वा रोड आगमन 17.35, प्रस्थान 17.40, डालटेनगंज आगमन 18.03, प्रस्थान 18.05, बरकाकाना आगमन 20.50, प्रस्थान 20.55, आगमन मुरी 21.50, प्रस्थान 21.52, आगमन चांडिल 22.53, प्रस्थान 22.55, टाटानगर 23.55 बजे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version