14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो से आगे निकल रहा था स्कूटी सवार, ट्रेलर ने कुचला

ऑटो से आगे निकल रहा था स्कूटी सवार, ट्रेलर ने कुचला

रामगढ़. मेन रोड रामगढ़ स्थित छावनी अधिशासी अधिकारी के आवास के मुख्य द्वार के समीप गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पतरातू रेलवे डीजल कॉलोनी निवासी मो सद्दाम के रूप में हुई है. उसकी रामगढ़ लोहार टोला में जेएन इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल की दुकान है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेलर (जेएच05डीवी 3568) रामगढ़ से रांची की ओर जा रहा था. उसी दौरान स्कूटी (जेएच01इइ 1943) सवार मो सद्दाम ऑटो से आगे निकल रहा था. इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आ गया. ट्रेलर उसके सिर को कुचलता हुआ आगे की ओर निकल गया. स्कूटी सवार हेलमेट पहना था, लेकिन ट्रेलर के नीचे आने के बाद हेलमेट टूट गया. घटना के बाद चालक ट्रेलर को लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे नया बस पड़ाव के समीप पकड़ लिया. सड़क पर अचेतावस्था में पड़े युवक को स्थानीय लोग टोटो में लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर, ट्रेलर को पकड़ने के बाद चालक ने वाहन को अंदर से बंद कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनने के बाद लोग आक्रोशित हो गये. रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पैंथर मोबाइल के पुलिस जवान, गश्ती वाहन व पुलिस पदाधिकारी ने ट्रेलर को जब्त कर लिया. ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक की पहचान चतरा सिमरिया निवासी रूपेश कुमार पांडेय के रूप में हुई है. ट्रैफिक व्यवस्था पर लोगों ने उठाये सवाल : लोगों ने रामगढ़ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर आरोप लगाया. इधर-उधर खड़े ऑटाे के कारण युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. सुभाष चौक से बस स्टैंड तक जगह-जगह ऑटो चालक सड़क पर खड़ा कर यात्रियों का इंतजार करते हैं और यात्रियों को बैठाते हैं. इसके कारण सड़क हमेशा जाम रहती है. पुराने स्टैंड से निकल कर सड़क पर आने के लिए लोगों को खड़े वाहन के कारण परेशानी का समाना करना पड़ता है. लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें