:::::वाशरी के सब स्टेशन का ट्रांसफॉर्मर जला, बिजली आपूर्ति ठप
ट्रांसफॉर्मर जला, बिजली आपूर्ति ठप
केदला. सीसीएल की केदला बसंतपुर वाशरी के बाहर स्थित विद्युत सब स्टेशन में मंगलवार की रात शॉट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. इसके कारण ट्रांसफॉर्मर जल गया. इस दौरान स्टेशन में मौजूद दो कर्मचारियों ने कुछ ग्रामीणों की मदद से बालू व बोरे से आग पर काबू पाया. इस संबंध में कर्मचारियों ने बताया कि रात आठ बजे ही ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी थी. इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गयी, लेकिन सीसीएल में अग्निशामक वाहन नहीं रहने के कारण किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली. काफी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया गया. तब तक ट्रांसफॉर्मर जल गया था. ट्रांसफॉर्मर जलने से रात आठ बजे से सीसीएल केदला उत्खनन परियोजना, केदला भूगर्भ परियोजना व झारखंड उत्खनन परियोजना में बिजली आपूर्ति ठप रही. बिजली नहीं रहने के कारण परियोजना का काम ठप हो गया. खदान का कोयला उत्पादन भी प्रभावित हो गया. झारखंड 15 नंबर कॉलोनी, केदला प्रोजेक्ट, केदला नगर, केदला दो नंबर, चोपड़ा मोड़, लइयो में भी बिजली नहीं थी. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. बुधवार 1.30 बजे लाइट आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है