ठेका मजदूरों ने चार घंटे तक रोकी ट्रांसपोर्टिंग
ठेका मजदूरों ने चार घंटे तक रोकी ट्रांसपोर्टिंग
भुरकुंडा. बलकुदरा खुली खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी पीएसएमइ के कोयला ढुलाई कार्य को शनिवार को रैयत विस्थापित मोर्चा के नेतृत्व में ठेका मजदूरों ने रोक दिया. आंदोलन के कारण करीब चार घंटे तक कोयले की ढुलाई बाधित रही. ठेका मजदूर न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने के कारण आक्रोशित थे. कहा कि प्रबंधन द्वारा हमेशा हमारे साथ धोखा किया जाता है. बार-बार केवल आश्वासन मिलता है. ठेका मजदूर विभिन्न समस्याओं से त्रस्त हैं. किसी भी समस्या का समाधान करने में प्रबंधन रुचि नहीं ले रहा है. पीओ मनोज पाठक व आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचे. ठेका मजदूरों को लिखित आश्वासन दिया गया कि अक्तूबर महीने से न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. प्रबंधन के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. इधर, मोर्चा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि यदि प्रबंधन ने इस बार कोई धोखा किया, तो ट्रांसपोर्टिंग व उत्पादन कार्य अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया जायेगा. आंदोलन में नकुल सिंह, गणेश बेदिया, मनोज मुंडा, संजय मुंडा, राजकुमार करमाली, दिनेश मुंडा, श्याम मुंडा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है