पानी की समस्या से परेशान लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप करायी
पानी की समस्या से परेशान लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप करायी
उरीमारी. सौंदा बस्ती में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर सौंदा बस्ती सेल संचालन समिति ने शुक्रवार को सयाल डी परियोजना में ट्रांसपोर्टिंग कार्य को करीब तीन घंटे तक ठप कर दिया. लोगों का कहना था कि करीब एक सप्ताह लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. प्रबंधन द्वारा पानी की समस्या दूर करने के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है. पूर्व में प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि सौंदा बस्ती के ग्रामीणों को पानी की समस्या कभी नहीं होने दी जायेगी. लोगों ने बताया कि खदान से निकलने वाले ओबी को पाइप लाइन के ऊपर डाल दिया गया है, जिसके कारण पाइप फट गया है. पूरे मामले पर प्रबंधन के आश्वासन के बाद लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू होने दिया. आंदोलन में अंबर कुमार, दयानंद प्रसाद, सुमित कुमार, संजय कुमार, चितरंजन कुमार, माधव प्रसाद, छोटू साव, सोनू कुमार, संदीप कुमार, ऋषि कुमार, शशिकांत कुमार, आशुतोष कुमार, पच्चू बाउरी, राजेश गुप्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है