दुलमी में आदिवासी समाज की बैठक, कमेटी का गठन
दुलमी बाजार टांड़ में आदिवासी समाज की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी जनार्दन मानकी शामिल हुए
फोटो फाइल : 6 चितरपुर ए – बैठक में शामिल समाज के लोग दुलमी. दुलमी बाजार टांड़ में आदिवासी समाज की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी जनार्दन मानकी शामिल हुए. इस दौरान बैठक में समाज में फैले कुरीतियों को दूर कर शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. श्री मानकी ने कहा कि अपने हक व अधिकार के लिए समाज के लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि समाज के एक-एक लोग शिक्षित होंगे, तो अपने हक व अधिकार के लिए आवाज उठा पायेंगे. समाज में दहेज प्रथा को मिटाने पर बल दिया गया. बैठक के अंत में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक जनार्दन मानकी, जय नंदन मुंडा, कारू करमाली, अध्यक्ष देवेंद्र महली, उपाध्यक्ष रोहित मुंडा, सचिव मनोज मुंडा, सह सचिव दिनेश मुंडा, कोषाध्यक्ष, नागेंद्र महली के अलावा राज किशोर बेदिया, चुरामन मुंडा, रंजीत पाहन, लखन पाहन सहित कई को सदस्य बनाया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रमेश बेदिया ने की. मौके पर नागेंद्र महली, जयनंदन मुंडा, बुधदेव मुंडा, देवेंद्र महली, निर्मल बेदिया, छटू गंझू, उमेश मुंडा, कारू करमाली, रोहित मुंडा, रंजीत मुंडा, लखन मुंडा, राजकिशोर बेदिया सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है