रजरप्पा क्षेत्र में त्रिपक्षीय सुरक्षा की बैठक संपन्न

खान सुरक्षा को लेकर त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन रजरप्पा में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:53 PM

फोटो फाइल : 25चितरपुर, ई-दीप प्रज्वलित करते अतिथि रजरप्पा. खान सुरक्षा को लेकर त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन रजरप्पा में हुआ. जिसमें खान सुरक्षा निदेशालय, भारत सरकार, सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अध्यक्षता सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक सुरक्षा एसके सिंह ने की. बैठक में खान सुरक्षा निदेशक रत्नाकर सुनकी, उप निदेशक मेकेनिकल एजाज मोहम्मद, उप निदेशक इलेक्ट्रिकल मलय कुमार जेना, महाप्रबंधक कल्याण प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी आरके सिंह, स्टाफ अधिकारी खान सुरक्षा एसके चौधरी, प्रोजेक्ट सेफ्टी अधिकारी चंद्रशेखर आजाद व श्रमिक संगठनों की ओर से क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी मौजूद थे. बैठक में रजरप्पा क्षेत्र को वित्तीय वर्ष 2023-24 में जीरो दुर्घटना वर्ष का लक्ष्य हासिल करने पर बधाई दी गयी. इस मौके पर खान सुरक्षा निदेशक श्री सुनकी ने रजरप्पा क्षेत्र को खनन सुरक्षा के मापदंडों पर एक मॉडल परियोजना के रूप में विकसित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी संबंधित पक्षों को मिलकर काम करना चाहिए. बैठक के दौरान क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनमें हॉल रोड की स्थिति, विद्युत तारों का रखरखाव और सीवेज प्रबंधन प्रमुख थे. महाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि खान सुरक्षा को लेकर प्रबंधन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने खनन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और सभी सुझावों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी आशीष झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन परियोजना पदाधिकारी आरके सिंह ने दिया. मौके पर महेंद्र मिस्त्री, चंदेश्वर सिंह, रविंद्र प्रसाद वर्मा, सुरेश महतो, अनिल प्रसाद, अरुण कुमार सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version