युवक को ट्रक ने रौंदा,सड़क जाम, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
युवक को ट्रक ने रौंदा,सड़क जाम, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत दिगवार फोरलेन ओवरब्रिज के समीप रविवार की शाम पांच बजे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक बालेश्वर महतो (28 वर्ष ) को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही बालेश्वर की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा राशि की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. आधे घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. कुजू पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.
बाद में बाइपास सड़क से गुजर रहे रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने घटनास्थल पर रुक कर ग्रामीणों को समझाया. तब ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया. एसपी व मांडू सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मृतक के परिजनों से कहा कि उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलाया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, पैंकी निवासी बालेश्वर महतो बाइक (जेएच024डी-1395) से घाटो जा रहे थे. इसी दौरान वह फोरलेन के समीप बाइक रोक कर सड़क के किनारे खड़े थे. पीछे से आ रहे ट्रक (जेएच02क्यू-8811) ने अपनी चपेट में ले लिया. बाइक ट्रक के नीचे फंस गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
घटनास्थल पर कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान, अनि गौतम कुमार, सअनि पुरन सिंह, सामंत कुमार दास, सुधीर ठाकुर, शंभु सिंह, रामाकांत सिंह, राजस्व कर्मचारी रवि भूषण ठाकुर, सहायक कर्मचारी राजेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद शिबू महतो, खगेश्वर महतो माैजूद थे.
Post by : Pritish Sahay