11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार किये गये

मगढ़-हजारीबाग के बॉर्डर के समीप हथियार के साथ घूम रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है.

फोटो फाइल 20आर-बी- प्रेसवार्ता करते एसपी व अन्य. रामगढ़. रामगढ़-हजारीबाग के बॉर्डर के समीप हथियार के साथ घूम रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. उन दोनों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस मामले की जानकारी शनिवार को एसपी डॉ बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर एसपी कार्यालय में दी. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सयाल पीपला सेंटर के रहने वाले राकेश कुमार उर्फ राजू व सायल शिवाजी रोड का रहने वाला प्रेम कुमार राम शामिल है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सयाल क्षेत्र में पुलिस जांच अभियान चला रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी रामगढ़ की तरफ से निकलकर हजारीबाग जिले के उरीमारी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. उसके बाद में वहां से लौटकर सयाल क्षेत्र में ही छुपने की तैयारी कर चुके हैं. इसी दौरान हरे रंग की यामाहा मोटरसाइकिल पर दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा. एसपी ने बताया कि राकेश कुमार उर्फ राजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के गढ़वाल थाना क्षेत्र के बड़की हथौड़ी गांव का रहने वाला है. जबकि प्रेम राम रांची जिले के कांके चौक सरना स्थल का रहने वाला है. दोनों अपराधी पतरातू थाना क्षेत्र में रहकर अक्सर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. राकेश के पास से देसी रिवाल्वर व प्रेम के पास देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया था. वे जिस यामाहा मोटरसाइकिल जेएच 24 एल 0461 से निकले थे. छापेमारी दल में पतरातू इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, भुरकुंडा ओपी के पदाधिकारी कुणाल कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें